Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़खानी में डीआइजी और एसपी निलंबित

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Jun 2014 07:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने छेड़खानी के आरोप में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में तैनात डीआइजी डीपी श्रीवास्तव और एसपी संजीव त्यागी को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर महिला मातहतों से छेड़खानी के आरोप हैं। निलंबन के दौरान दोनों डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

    लखनऊ, जागरण ब्यूरो । उत्तर प्रदेश सरकार ने छेड़खानी के आरोप में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में तैनात डीआइजी डीपी श्रीवास्तव और एसपी संजीव त्यागी को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर महिला मातहतों से छेड़खानी के आरोप हैं। निलंबन के दौरान दोनों डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीवास्तव व त्यागी को गत 23 मई को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया था। इसके पूर्व श्रीवास्तव मेरठ में डीआइजी पीटीएस और संजीव कानपुर में नगर एसपी के पद पर तैनात थे। वर्ष 2000 बैच के अधिकारी श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने मेरठ में एक प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक के साथ छेड़खानी की। मेरठ में डीआइजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वहीं, 2010 बैच के अधिकारी त्यागी पर कानपुर में तैनाती के दौरान महिला आइपीएस से छेड़खानी का आरोप है। उधर, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चौतरफा घिरती जा रही प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव को हटाए जाने के दो दिन बाद सोमवार को प्रमुख सचिव [गृह] अनिल कुमार गुप्ता को भी हटा दिया। उनकी जगह अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। गुप्ता सेअन्य कार्यभार भी ले लिए गए हैं।

    पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को ट्रेन से फेंकने की कोशिश