Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंडा ऑफ एलायंस पर मतभेद बरकरार, PDP-BJP में नहीं बन रही बात

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 09:50 AM (IST)

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती राज्य में सरकार के गठन से लेकर भाजपा से अलग होने के मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने से पहले पार्टी कार्यकारिणी और विधायक दल की एक साझा बैठक अगले एक-दो दिनों में बुला रहीं हैं।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती राज्य में सरकार के गठन से लेकर भाजपा से अलग होने के मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने से पहले पार्टी कार्यकारिणी और विधायक दल की एक साझा बैठक अगले एक-दो दिनों में बुला रहीं हैं। बैठक में वह अपना फैसला सुनाते हुए पार्टीजनों के समक्ष सभी संभावित विकल्प रखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद से ही राज्यपाल शासन लागू है। सरकार के गठन पर भाजपा-पीडीपी में एजेंडा ऑफ एलायंस के मुद्दे पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह एजेंडा ऑफ एलायंस के तहत पहले से तय शर्ताें पर अडिग है। किसी नई शर्त पर वह सरकार नहीं बनाएगी। भाजपा प्रमुख अमित शाह से गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद वह शनिवार दोपहर को श्रीनगर लौटी हैं।

    भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार अगर नहीं बनती है और अन्य कोई दूसरा दल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करता है तो राज्यपाल एनएन वोहरा आठ अप्रैल को मौजूदा विधानसभा भंग कर देंगे। हालांकि, पीडीपी-भाजपा ने कथित तौर पर गठबंधन को भंग करने का एलान नहीं किया है। लेकिन भाजपा महासचिव राम माधव के एलान और उसके बाद महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर लौट आने पर दोनों दलों द्वारा पुन: सरकार बनाने की संभावना क्षीण हो चुकी है।

    सरकार गठन पर जारी गतिरोध को लेकर महूबबा जल्द करेंगी बैठक

    पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को टेलीफोन पर पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात की है। उन्होंने अपने निवास पर भी कुछ लोगों से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि पार्टी की कार्यकारिणी और विधायक दल की एक साझा बैठक में वह अपना पक्ष रखें। बैठक में वह सरकार के गठन, गठबंधन से अलग होने समेत सभी विकल्पों पर पार्टीजनों की राय लेंगी और उसके बाद वह अपना अंतिम फैसला सुनाएंगी।

    पार्टी उन्हें पहले ही सभी फैसले लेने का अधिकार दे चुकी हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि वह गत तीन माह के दौरान केंद्र और भाजपा के साथ अपने प्रत्यक्ष-परोक्ष संवाद से सभी को अवगत कराएं। पहले तय किया गया था कि यह बैठक सोमवार को होगी। लेकिन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने व खराब मौसम के चलते ही यह बैठक अब शायद ही 21 मार्च को हो। अलबत्ता, यह बैठक इसी सप्ताह होगी, यह पूरी तरह तय है।

    PDP और BJP में सरकार गठन को गतिरोध जारी, आज दिल्ली जाएंगी महबूबा