Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार गठन पर जारी गतिरोध को लेकर महूबबा जल्द करेंगी बैठक

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 02:47 PM (IST)

    पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती राज्य में पीडीपी-भाजपा की सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बैठक बुला सकती हैं।

    Hero Image

    श्रीनगर । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती राज्य में पीडीपी-भाजपा की सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बैठक बुला सकती हैं। सूत्रों के हवाले से महबूबा बीते सप्ताह सरकार गठन को लेकर चल रही कोशिशों के बारे में पार्टी नेताओं से जानकारी साझा कर सकती हैं। हालांकि इस संबंध में होने वाली बैठक की तारीख तय नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच जम्मू-कश्मीर नेश्नल हाईवे बंद होने के कारण पार्टी के कई सीनियर लीडर जम्मू में फंसे हुए हैं।गौरतलब है कि राज्य में पीडीपी व भाजपा के बीच सहमति न बन पाने के चलते सरकार गठन पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और महबूबा मुफ्ती के बीच मुलाकात भी बेनतीजा रही।

    भाजपा का कहना है कि वर्तमान शर्तों के साथ पीडीपी के साथ सरकार बनाना संभव नजर नहीं आ रहा है। वहीं पीडीपी का मानना है कि उन्होंने कोई नई शर्त नहीं रखी है। पार्टी का कहना है कि वे सिर्फ गठबंधन के लिए तय किए गए एजेंडे को समयबद्ध तरीके से लागू करने में भाजपा से आश्वासन चाहती है।

    पीडीपी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सच नहीं है कि हमने कोई नई शर्त रखी है। हमारे बीच पैदा हुए भ्रम को दूर किया जाना चाहिए।