पीएम मोदी के जयापुर गांव की बेटियां भरने लगीं उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर में विकास की बयार बहने लगी है। अब यहां की बेटियां भी उड़ान भरने लगी हैं। अब वह न केवल पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी, बल्कि परिवार के भरण पोषण में भी पूरा सहयोग करेंगी।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर में विकास की बयार बहने लगी है। अब यहां की बेटियां भी उड़ान भरने लगी हैं। अब वह न केवल पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी, बल्कि परिवार के भरण पोषण में भी पूरा सहयोग करेंगी।
इसे भी पढ़ें: तीन देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी
जी हां, जयापुर गांव की बालाएं अब बस चलाने लगी हैं। गुरुवार को लोगों ने गांव की ज्योति मिश्र को बस चलाते देखा तो सभी खुशी से चहक उठे। चारो ओर एक ही आवाज गूंज उठी ‘हे देखा हो.., हमार बिटिया त बस चलावत हव..’। इस तरह आवाज दे सभी एक-दूसरे को यह नजारा दिखा रहे थे। ज्योति भी बिना विचलित हुए बस की स्टेयरिंग बखूबी संभाल रही थी।
ज्योति के साथ परिचालक की भूमिका में भी प्रतिमा शर्मा बस में बैठने वाली महिला सवारियों के टिकट काटे जा रही थी। इस महिला बस में एक दर्जन महिलाएं व बच्चे सवार थे। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षक भी साथ में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: ममता ने मोदी पर कसा तंज, बताया बिना दिमाग वाला
इस बस का संचालन ग्राम पंचायत की ओर से किया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों व महिलाओं को यात्र करने की अनुमति है। गांव वाले बताते हैं कि बेटियों में आत्मनिर्भर होने का जज्बा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरा है।
जयापुरा गांव में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। कुटीर उद्योग के विभिन्न हुनर सिखाए जा रहे हैं। गांव से कामकाजी महिलाएं जो सरकारी विभागों, बैंकों, स्कूल आदि संस्थाओं में कार्य करती हैं, को हाईवे स्थित राजा तालाब बाजार तक ले जाने के लिए बस का संचालन किया गया है। बस चलाने के लिए ज्योति समेत डेढ़ दर्जन बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भारतीयों को बचाने के लिए पाक को सराहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।