Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने मोदी पर कसा तंज, बताया बिना दिमाग वाला

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2015 10:31 AM (IST)

    ममता बनर्जी ने भूमि अधि‍ग्रहण बिल पर आयोजित एक रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस भावावेश में ममता मर्यादा भूल गईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बिना दिमाग वाला बता दिया।

    कोलकाता। ममता बनर्जी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर आयोजित एक रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस भावावेश में ममता मर्यादा भूल गईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बिना दिमाग वाला बता दिया। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का भी मजाक उड़ाया। मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने उस पर धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। ममता ने आरोप लगाया कि इन कारणों से आज के हालात आपताकाल से भी बदतर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सुशासन देने की जगह केंद्र सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। रैली के दौरान अपने भाषण में ममता ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के संबोधन मन की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह किसके मन की बात कर रहे हैं।

    लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि 'हर समय वे लेक्चर देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं मन की बात में वह किसकी बात करते हैं। भूमि अध्यादेश पर अपने विरोध का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि हम इसके खिलाफ हैं। हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और हम अपने रुख पर कायम रहेंगे।

    पढ़ेंः ममता बनर्जी का एेलान, तोगड़िया बंगाल में नहीं घुस पाएंगे

    पढ़ेंः 14 किमी पैदल जाकर ममता ने सुनी पीर