'आप' की पीएसी की बैठक में उठी जीतेंद्र तोमर को हटाने की मांग
अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। विपक्ष के बाद अब पार्टी के अंदर भी उन्हें मंत्री ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। विपक्ष के बाद अब पार्टी के अंदर भी उन्हें मंत्री परिषद से हटाए जाने की मांग उठने लगी है। आज आप की पीएसी की बैठक में तोमर को हटाए जाने की मांग उठी।
गौरतलब है कि जीतेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी डिग्री हासिल करने का आरोप है। उनका कहना है कि उन्होंने भागलपुर के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है जबकि यूनिवर्सिटी ने इस बात को गलत करार दिया है। इसके बाद विपक्षी दलों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पहले भाजपा उसके एक दिन बाद कांग्रेस ने तोमर को हटाने की मांग को लेकर केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया।
केजरीवाल कहते रहे हैं कि उनके मंत्री या किसी नेता के बारे में कोई गलत बात की जानकारी मिलते ही उसे पार्टी से तत्काल निकाल दिया जाएगा। लेकिन तोमर के मुद्दे पर केजरीवाल क्यों नरमी बरत रहे हैं यह बात समझ से परे हैं। अब विपक्ष के बाद पार्टी के अंदर से भी तोमर के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। अब लगता है कि केजरीवाल को कोई कड़ा फैसला लेना ही पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।