छत्तीसगढ़ के 3 कोल ब्लॉकों की अंतिम बोली से लगी रोक हटी
कोल ब्लॉक आवंटन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जारी है। आज चौथे दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने तीन और कोल ब्लॉकों पर अंतिम बोली लगाने से लगी रोक हटा ली है। ये तीनों कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ में स्थित हैं। इससे पहले तीन कोल ब्लॉक की नीलामी चलरही है।
नई दिल्ली। कोल ब्लॉक आवंटन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जारी है। आज चौथे दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने तीन और कोल ब्लॉकों पर अंतिम बोली लगाने से लगी रोक हटा ली है। ये तीनों कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।
इससे पहले तीन कोल ब्लॉक की नीलामी चलरही है। जिन ब्लॉकों की नीलामी चल रही है वे हैं अर्धग्राम, चोटिया और अमीलिया नॉर्थ कोल ब्लॉक। केंद्र सरकार ने भी कहा है कि इन कोल ब्लॉकों की नीलामी से गरीब राज्यों को फायदा होगा।
कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि पहले चरण की निविदा में बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित सात कोल ब्लॉकों के लिए 48 कंपनियों के आवेदन और गैर बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित 14 ब्लॉकों के लिए 86 कंपनियों के आवेदन सही पाए गए हैं। जबकि सरकारी क्षेत्र में कुल 69 आवेदन सही पाए गए हैं।
गौरतलब हैं कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रद 204 ब्लॉकों में से फिलहाल 21 ब्लॉक नीलाम होंगे। दूसरे चरण में ज्यादा संख्या में कोयला ब्लॉक नीलाम किए जाएंगे। इनकी प्रक्रिया 31 मार्च, 2015 तक पूरी हो जाएगी। जिन ब्लॉकों में प्रक्रिया पूरी नहीं होगी उनके लिए अलग संरक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।