Move to Jagran APP

'कोल ब्‍लॉक की नीलामी से होगा गरीब राज्‍यों को लाभ'

कोल ब्‍लॉक की नीलामी का आज चौथा दिन है। तीन कोल ब्‍लॉक की नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि इन कोल ब्‍लॉक के लिए भी बोली बहुत ऊंची लगेगी। आज जिन तीन कोल ब्‍लॉक की नीलामी हो रही है, वे अर्धग्राम, चोटिया और

By T empEdited By: Published: Tue, 17 Feb 2015 01:50 PM (IST)Updated: Tue, 17 Feb 2015 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली। कोल ब्लॉक की नीलामी का आज चौथा दिन है। तीन कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि इन कोल ब्लॉक के लिए भी बोली बहुत ऊंची लगेगी। आज जिन तीन कोल ब्लॉक की नीलामी हो रही है, वे अर्धग्राम, चोटिया और अमीलिया नॉर्थ कोल ब्लॉक हैं। इस बीच केंद्र सरकार का कहना है कि इन कोल ब्लॉक की नीलामी से गरीब राज्यों को फायदा होगा।

कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, 'चौथे दिन कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया जारी है। गरीब राज्यों को इससे जल्द ही प्रत्याशित लाभ मिलने वाला है, जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा।' मध्य प्रदेश का अमीलिया नॉर्थ कोल ब्लॉक पावर सेक्टर को दिया जाएगा। इस ब्लॉक के लिए जिंदल पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेपी वेंचर्स समेत 11 क्वालिफाइड बिडर्स बोली लगा रहे हैं।

उधर पश्चिम बंगाल का अर्धग्राम कोयला ब्लॉक स्टील, सीमेंट और आयरन सेक्टर के लिए दिया जाएगा। अर्धग्राम ब्लॉक के लिए मॉनेट इस्पात, वीजा स्टील समेत 7 क्वालिफाइड बिडर्स बोली लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के चोटिया ब्लॉक के लिए गोदावरी पावर, हिंडाल्को समेत 11 बोलियां मिली हैं।

कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि पहले चरण की निविदा में बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित सात कोल ब्लॉकों के लिए 48 कंपनियों के आवेदन और गैर बिजली क्षेत्र के लिए आरक्षित 14 ब्लॉकों के लिए 86 कंपनियों के आवेदन सही पाए गए हैं। जबकि सरकारी क्षेत्र में कुल 69 आवेदन सही पाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रद 204 ब्लॉकों में से फिलहाल 21 ब्लॉक नीलाम होंगे। दूसरे चरण में ज्यादा संख्या में कोयला ब्लॉक नीलाम किए जाएंगे। इनकी प्रक्रिया 31 मार्च, 2015 तक पूरी हो जाएगी। जिन ब्लॉकों में प्रक्रिया पूरी नहीं होगी उनके लिए अलग संरक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कोयला ब्लॉकों को मिले दो सौ आवेदन...

इसे भी पढ़ें: झारखंड में अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.