'अधिकारियों की छुट्टी के आवेदन हमें भेज दें टीवी चैनल'
दिल्ली के 45 अधिकारियों के छुट्टी पर जाने की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि अगर चैनलों के पास उन अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है तो हमें भेज दें ताकि हम उस पर निर्णय ले सके। इस बीच, दि
नई दिल्ली। दिल्ली के 45 अधिकारियों के छुट्टी पर जाने की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि अगर चैनलों के पास उन अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है तो हमें भेज दें ताकि हम उस पर निर्णय ले सके।
इस बीच, दिल्ली सचिवालय में मनीष सिसोदिया और अधिकारियों के बीच चल बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलीन भी उपस्थित थी। अनिंदो मजूमदार बैठक में नहीं आए थे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास तो किसी अधिकारी की छुट्टी का ऐसा एक भी आवेदन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि टीवी चैनल खबर चला रहे हैं कि 45 अधिकारी विरोध में छुट्टी पर चले गए हैं।
गौरतलब है कि शकुंतला गैमलीन विवाद के चलते दिल्ली सरकार ने अनिंदो मजूमदार के कार्यालय को सील कर रखा है। इसके चलते कई आइएएस अधिकारियों में दिल्ली सरकार के प्रति असंतोष देखा जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज आइएएस एसोएिसशन एक बैठक कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।