Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामिनी का बयान सुन आज भी कांप जाती है रूह

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Sep 2013 09:13 AM (IST)

    दिल्ली गैंगरेप कांड की 23 वर्षीय पीड़िता जब सफदरजंग अस्पताल में मौत से जूझ रही थी, तब 21 दिसंबर को उसने पहली बार एसडीएम उषा चतुर्वेदी के सामने बयान दर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली गैंगरेप कांड की 23 वर्षीय पीड़िता जब सफदरजंग अस्पताल में मौत से जूझ रही थी, तब 21 दिसंबर को उसने पहली बार एसडीएम उषा चतुर्वेदी के सामने बयान दर्ज कराते समय पूरे होशोहवास में घटनाक्रम बताया। प्रस्तुत है उस बयान के अंश:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बेटी तुम्हें इंसाफ मिल गया और मुझे सुकून

    पढ़ें: 16 दिसंबर : हैवानियत की वो रात

    मैं घटना वाले दिन अपने दोस्त अवनींद्र के साथ सेलेक्ट सिटी मॉल साकेत में लाइफ ऑफ पाई पिक्चर देखने गई थी। वहां से ऑटोरिक्शा लेकर मुनीरका पहुंचे। इसके बाद मुझे सफेद रंग की बस मिली जिसका कंडक्टर पालम मोड़ व द्वारका की सवारी के लिए आवाज दे रहा था। मुझे द्वारका सेक्टर-एक जाना था, इसलिए मैं और मेरा दोस्त दोनों उस बस में चढ़ गए। जब मैं अंदर गई तो बस के अंदर 6-7 लोग बैठे हुए थे। इन लोगों को सवारी समझ कर हम बस में केबिन के बगल वाली सीट पर जाकर बैठ गए।

    पांच मिनट बाद जब बस मलाई मंदिर के पुल पर चढ़ी तो कंडक्टर ने बस के दरवाजे बंद कर दिए और अंदर की बत्तियां बुझा दीं। मेरे दोस्त के पास आकर गालियां देने लगे और मारने लगे। उसको तीन लोगों ने पकड़ लिया और बाकी लोग मुझे बस के पीछे हिस्से में ले गए। मेरे कपड़े फाड़ दिए और बारी-बारी से रेप किया। लोहे के रॉड से मुझे मेरे पेट पर मारा और पूरे शरीर पर दांतों से काटा। इससे पहले मेरे दोस्त का सामान जैसे मोबाइल फोन, पर्स, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड, घड़ी आदि छीन लिए।

    पढ़ें: घटना के बाद बदल गई थी पूरी दिल्ली

    बस में टोटल छह लोग थे, जिन्होंने बारी-बारी से.. रेप किया। इन लोगों ने लोहे की रॉड को मेरे शरीर के अंदर ...कई बार डाला और फिर बाहर निकाला। मेरे ..में हाथ और लोहे की रॉड डालकर मेरे शरीर के अंदरूनी हिस्सों को बाहर निकाला और चोट पहुंचाई। छह लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ करीब एक घंटे तक रेप किया। चलती हुई बस में ही ड्राइवर बदलता रहा, ताकि वो भी रेप कर सके। उन्होंने मेरे दोस्त को भी लोहे की रॉड से पीटा और सिर पर भी मारा। इससे वह भी अर्धबेहोशी की हालत में था। मेरे दोस्त के भी सारे कपड़े उतार लिए थे। और हम दोनों को मरा हुआ समझ कर चलती हुई बस से सड़क पर फेंक दिया। उन सभी को फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे ये अपराधी लोग किसी और लड़की के साथ ऐसा अनाचार और अत्याचार भरा कृत्य न कर सकें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर