Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्भया की मां बोलीं, बयान बयां करता है दोषी की बीमार मानसिकता

    दिल्‍ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुआ निर्मम 'निर्भया गैंगरेप' का मामला फिर सुर्खियों में है। गैंगरेप के एक दोषी मुकेश ने बीसीसी को डॉक्‍यूमेंटी के लिए इंटरव्‍यू दिया है, जिसमें उसने विवादित बयान दिया है। निर्भया की मां का कहना है कि दोषी का बयान उसकी

    By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2015 09:26 AM (IST)

    नई दिल्ली। दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुआ निर्मम 'निर्भया गैंगरेप' का मामला फिर सुर्खियों में है। गैंगरेप के एक दोषी मुकेश ने बीसीसी को डॉक्यूमेंटी के लिए इंटरव्यू दिया है, जिसमें उसने विवादित बयान दिया है। निर्भया की मां का कहना है कि दोषी का बयान उसकी बीमार मानसिकता को दर्शाता है। दिल्ली पुलिस ने दोषी के विवादास्पद इंटरव्यू के सिलसिले में मंगलवार को एफआइआर दर्ज कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगरेप कांड के दोषी मुकेश सिंह के इंटरव्यू के बारे में जब निर्भया की मां से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह सरकार का फैसला है कि वो इस डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने दे या नहीं। लेकिन इसमें आरोपी का बयान उसकी बीमार मानसिकता को बयां कर रहा है।'

    साथ ही निर्भया की मां ने कहा, 'मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि ऐसे लोग हमारे समाज के लिए खतरा हैं। सरकार को इन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए, ताकि हमें न्याय मिल सके।'

    गौरतलब है कि बीबीसी को डॉक्यूमेंट्री के लिए साक्षात्कार देते हुए 'निर्भया' कांड के मुख्य गुनहगारों में से एक जेल में बंद मुकेश ने कहा है कि दुष्कर्म के लिए लड़के से ज्यादा लड़की जिम्मेदार होती है। उसने यह भी कहा कि अगर लड़की और उसके दोस्त ने इतना विरोध न किया होता, तो वे उन्हें इतनी बुरी तरह से न मारते। लड़की की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए मुकेश ने कहा कि दुष्कर्म के वक्त उसे विरोध नहीं करना चाहिए था। उसे चुप रहना चाहिए था और दुष्कर्म होने देना चाहिए था। तब उसे छोड़ दिया जाता और केवल लड़के को मारा जाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाना है।

    दिल्ली पुलिस जाएगी कोर्ट

    हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के दोषी मुकेश सिंह से तिहा़ड़ जेल में एक ब्रिटिश फिल्मकार द्वारा साक्षात्कार करने पर कड़ा ऐतराज जताया और जेल प्रमुख से इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उधर दिल्ली पुलिस ने दोषी के विवादास्पद इंटरव्यू के सिलसिले में मंगलवार को एफआइआर दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि इंटरव्यू के प्रसारण पर रोक के लिए वो अदालत जाएगी। एफआइआर में किसी को नामित नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि ‘मुख्य व्यक्ति’ वह है जिसने ये बयान दिए हैं। साथ ही बस्सी ने मीडिया से अपील की कि ऐसे किसी बयान का प्रसारण नहीं करे जो कानून की सीमा को लांघता हो।

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली दुष्कर्म कांड के दोषी ने कहा विरोध करने पर मार दिया लड़की को

    इसे भी पढ़ें: दुष्कर्मी के साक्षात्कार पर केंद्र सख्त