Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल भवन पर धरना मामले में केजरीवाल को मिली जमानत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 02:59 PM (IST)

    रेल भवन पर धरना प्रदर्शन करने के एक मामले में शुक्रवार को निचली अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। इसके अलावा कोर्ट ने विधायक राखी बिड़ला, मनीष सिसौदिया, सोमनाथ भारती और आशुतोष को भी इसी मामले में जमानत दे दी है। इन सभी पर धारा 144 की अवहेलना करने का आरोप था। इन सभी

    नई दिल्ली। रेल भवन पर धरना प्रदर्शन करने के एक मामले में शुक्रवार को निचली अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। इसके अलावा कोर्ट ने विधायक राखी बिड़ला, मनीष सिसौदिया, सोमनाथ भारती और आशुतोष को भी इसी मामले में जमानत दे दी है। इन सभी पर धारा 144 की अवहेलना करने का आरोप था। इन सभी को पांच हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है। इस मामले में अन्य आरोपी संजय सिंह के पास कोर्ट का समन नहीं पहुंचा था लिहाजा वह आज कोर्ट में उपस्थित नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भरी सर्दियों के बीच इसी वर्ष दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर रेल भवन पर धरना प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि दिल्ली पुलिस के जवान पैसा वसूली करते हैं जो ऊपर के आला अधिकारियों तक पहुंचता है।

    पढ़ें: मांगों पर अडिग केजरीवाल बोले, दस दिनों तक सड़क से ही चलेगी सरकार

    जनसंसद से केजरीवाल की ललकार, हिम्मत है तो चुनाव करवाए भाजपा