जनसंसद से केजरीवाल की ललकार, हिम्मत है तो चुनाव कराए भाजपा
आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर जनसंसद के नाम से रैली की। इसके माध्यम से केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने न सिर्फ भाजपा व कांग्रेस को विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती दी, बल्कि उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी खूब तंज कसे तथा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर जनसंसद के नाम से रैली की। इसके माध्यम से केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने न सिर्फ भाजपा व कांग्रेस को विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती दी, बल्कि उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी खूब तंज कसे तथा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। अगर वह विधानसभा भंग कर चुनाव कराने का फैसला लेते हैं तो केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार उन्हें कुर्सी से हटाने में पांच मिनट की भी देर नहीं करेगी। इसलिए वे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उपराज्यपाल हफ्ते भर के भीतर दिल्ली विधानसभा भंग कर चुनाव का रास्ता साफ नहीं करते तो पार्टी प्रदेशवासियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।
भाजपा को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि जब अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था तब इनके नेता हमें चुनौती देते थे कि हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ, आज हम इन्हें ललकारते हैं कि हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ।
पढ़ें: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं, पुलिस शासन मौजूद: केजरीवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।