Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया-अफ्रीका फोरम सम्मेलन के आखिरी दिन DD करेगा अपने तीन चैनलों पर प्रसारण

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2015 07:46 PM (IST)

    भारत-अफ्रीका फोरम सम्मेलन (आइएएफएस) का तीसरा संस्करण 26 अक्टूबर को शुरू हो चुका है। इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में यह सम्मेलन 29 अक्टूबर तक चलेगा।

    नई दिल्ली। भारत-अफ्रीका फोरम सम्मेलन (आइएएफएस) का तीसरा संस्करण 26 अक्टूबर को शुरू हो चुका है। इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में यह सम्मेलन 29 अक्टूबर तक चलेगा। चूंकि, सम्मेलन के सबसे अहम हिस्से को 29 अक्टूबर (गुरुवार) को ही अंजाम दिया जाएगा, इसलिए दूरदर्शन अपने तीन राष्ट्रीय चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्रात: 8:50 से शुरू होकर 11:30 बजे तक पहला सत्र चलेगा। वहीं सम्मेलन का समापन कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। इन दोनों कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी इंडिया और डीडी न्यूज चैनलों पर होगा। कार्यक्रम की बेहतर कवरेज के लिए दूरदर्शन ने विशेष टीम का गठन किया है।

    यह भी पढ़ें : 54 अफ्रीकी देशों के साथ भारत ने शुरु की सम्मेलन की मेजबानी