सैर के साथ शुरू हुआ जेल में जया का दूसरा दिन
आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने जेल में अपने दूसरे दिन की शुरुआत सुबह की सैर के साथ की। पराप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर 7402 जयललिता सुबह करीब 5:30 बजे उठीं और जेल परिसर में टहलने निकल गई। जेल सूत्रों के अनुसार तीन बार तमिलनाडु की मुख्
बेंगलूर। आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने जेल में अपने दूसरे दिन की शुरुआत सुबह की सैर के साथ की।
पराप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर 7402 जयललिता सुबह करीब 5:30 बजे उठीं और जेल परिसर में टहलने निकल गई। जेल सूत्रों के अनुसार तीन बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकीं 66 वर्षीय इस नेता ने तीन तमिल और अंग्रेजी के दो अखबार पढ़ने के बाद जेल के बाहर से लाया गया नाश्ता किया। जयललिता को महिला बैरक के बगल वाली 23 नंबर की वीवीआइपी सेल में रखा गया है।
तमिलनाडु के मंत्रियों और अन्नाद्रमुक नेताओं को रविवार को जयललिता से मिलने की अनुमति नहीं मिली क्योंकि रविवार को जेल में आगंतुकों को आने की अनुमति नहीं है। बीती रात जेल में जयललिता को भोजन दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे खाने से मना कर दिया और सिर्फ फल खाकर सो गईं।
जयललिता के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह रविवार को यहां अपनी नेता से मिलने की अनुमति लेने के लिए जेल की ओर निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।