Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलित महिला को सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने पर पीटा

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2015 03:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शामली जिले में सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने के कारण एक दलित महिला के साथ दो भाइयों ने गालीगलौज ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुजफ्फनगर। उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शामली जिले में सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने के कारण एक दलित महिला के साथ दो भाइयों ने गालीगलौज और मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कंघेला क्षेत्र के गंगटेउ गांव में यह घटना हुई जब रामो देवी (55) एक सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भर रही थी, तो गांव के ही दो भाईयों तेनसिन कुरैशी और मोहसिन कुरैशी ने उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा आरोपियों ने महिला के साथ गालीगलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे।

    पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 506 ( धमकी देना) तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तेहसिन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मोहसिन अभी फरार है।

    देखें- हर चौथा भारतीय भुगत चुका है छुआछूत

    देखें- दलितों की समस्याओं पर गंभीर हों अफसर