दलित महिला को सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने पर पीटा
उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शामली जिले में सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने के कारण एक दलित महिला के साथ दो भाइयों ने गालीगलौज ...और पढ़ें

मुजफ्फनगर। उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शामली जिले में सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भरने के कारण एक दलित महिला के साथ दो भाइयों ने गालीगलौज और मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है।
बुधवार को कंघेला क्षेत्र के गंगटेउ गांव में यह घटना हुई जब रामो देवी (55) एक सार्वजनिक हैंडपंप से पानी भर रही थी, तो गांव के ही दो भाईयों तेनसिन कुरैशी और मोहसिन कुरैशी ने उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा आरोपियों ने महिला के साथ गालीगलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 506 ( धमकी देना) तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तेहसिन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मोहसिन अभी फरार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।