Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलितों की समस्याओं पर गंभीर हों अफसर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 Oct 2014 12:56 AM (IST)

    पीलीभीत : माधोटांडा में एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि दलितों की समस्याओं ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीलीभीत : माधोटांडा में एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि दलितों की समस्याओं पर अधिकारी गंभीरता लाएं और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने पूछा कि अब तक थानों में कितने दलितों के मामले दर्ज हुए हैं और उनमें कार्रवाई क्या हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह आचार संहिता लागू होने के कारण समीक्षा बैठक नहीं कर सके।

    आयोग के उपाध्यक्ष ने मीडिया से वार्ता में कहा कि प्रदेश में दलितों की समस्याओं को प्रमुख रूप से हल किया जाएगा। एससीएसटी के लिए कानून बड़ी चीज है और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि वह इसलिए यहां आए थे कि क्षेत्र के दलित परिवारों की हालत को देखा जाए, लेकिन अब नहीं कर सकते हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण वह गांवों का भ्रमण भी नहीं कर सके। श्री सिद्धार्थ ने थानेदारों से पूछा कि अब तक दलित उत्पीड़न से संबधित कितने मामले दर्ज हुए हैं और अब तक क्या कार्रवाई हुई है। पूछा कि आíथक सहायता कितनी दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि समय से दलितों की समस्याओं को निस्तारित किया जाए। इस दौरान मथना के फार्मर बलबीर ¨सह के साथ एक दर्जन ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष को माधोटांडा पीलीभीत मार्ग ठीक कराने की मांग की। उनके सामने कलीनगर के सफाई कर्मियों की समस्या को भी रखा गया। कहा कि यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई कराएंगे। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी एसएस जैन, एडीओ पीसी आर्या, बुद्धसेन, अशोक पांडेय समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।