Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांबाज कलाइयों पर राखियों को भी होगा फख्र

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Jul 2014 07:00 AM (IST)

    दिल में सरहद पर तैनात जवानों के लिए प्रेम और मन में चिंता भी कि उनकी कलाई सूनी न रह जाए..। इन्हीं भावनाओं के साथ शहरवासी खराब मौसम के बीच दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व' रथ के स्वागत के लिए उमड़ पडे़। क्या बच्चे, क्या बढे़, सभी सीमा पर तैनात जांबाजों के लिए राखी भेंट करने जुट गए। शुक्रवार को महापौर शकुंतल

    अलीगढ़। दिल में सरहद पर तैनात जवानों के लिए प्रेम और मन में चिंता भी कि उनकी कलाई सूनी न रह जाए..। इन्हीं भावनाओं के साथ शहरवासी खराब मौसम के बीच दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व' रथ के स्वागत के लिए उमड़ पडे़। क्या बच्चे, क्या बढे़, सभी सीमा पर तैनात जांबाजों के लिए राखी भेंट करने जुट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को महापौर शकुंतला भारती ने तालानगरी में मदर्स टच स्कूल की सीनियर विंग पर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण की यह मुहिम तारीफ के काबिल है। उससे भी ज्यादा बच्चों का वह उत्साह और प्रेम है, जो राखी के रूप में तैयार किया गया है। ये अमूल्य धागे देश का रक्षा कवच हैं। इसके बाद रथ रामघाट रोड पर शहर के शहरों के विभिन्न इलाकों में घूमा।

    रथ को स्कूली बच्चों व समाजसेवियों ने उपहार व राखियां सौंपीं। शहर से राखी व उपहार के रूप में मिले प्यार को लेकर रथ बरेली के लिए रवाना हो गया। रथ उप्र, हरियाणा व पंजाब के विभिन्न शहरों से होते हुए सात अगस्त को जम्मू पहुंचेगा। वहां सभी राखियां सेना के जवानों को सौंपी जाएगा।

    पढ़ें: सरहद पर प्यार पहुंचाने निकला जागरण रथ

    सैनिकों की कलाई में सजेंगी राखियां