Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरहद पर प्यार पहुंचाने निकला जागरण रथ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 10:24 PM (IST)

    कदम-कदम बढ़ाए जा और ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी..जैसी धुनें सभी के दिलों में सैनिकों का सम्मान बढ़ा रही थी। सरहद पर डटे फौजी भाइयों के लिए राखी व बधाई संदेशों का तांता लगा था। मौका था दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व रथ की रवानगी का। हर साल की तरह इस बार भी यह रथ देश्

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। कदम-कदम बढ़ाए जा और ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी..जैसी धुनें सभी के दिलों में सैनिकों का सम्मान बढ़ा रही थी। सरहद पर डटे फौजी भाइयों के लिए राखी व बधाई संदेशों का तांता लगा था। मौका था दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व रथ की रवानगी का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल की तरह इस बार भी यह रथ देश के कोने-कोने से राखी लेकर सीमाओं पर तैनात हमारे फौजी भाइयों को राखी व प्यार सौंपेगा। इस पर्व के तहत बृहस्पतिवार को रथ लखनऊ पहुंचा। दैनिक जागरण कार्यालय में संपादक उत्तर प्रदेश दिलीप अवस्थी, वरिष्ठ समाचार संपादक जगदीश जोशी व महाप्रबंधक जेके द्विवेदी की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रक्षा पर्व को रवाना किया गया। इससे पहले रक्षा पर्व राजधानी के विभिन्न स्कूलों से होते हुए दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचा था। लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की छात्र-छात्राओं व पीएसी बैंड ने देश भक्ति के गीतों पर खूबसूरत प्रस्तुति दी। जीएस गुरुंग की अगुवाई में 35वीं बटालियन पीएसी बैंड ने देशभक्ति की धुनों से कार्यक्रम का आगाज किया। लायंस क्लब ऑफ लखनऊ प्रतिष्ठा के सदस्यों एवं स्कूलों के बच्चों ने रक्षा सूत्र, मिठाई व कार्ड बधाई स्वरूप सैनिक भाइयों के लिए भेजे।

    यहां से गुजरेगा भारत रक्षा पर्व रथ

    भारत रक्षा पर्व का पहला रथ आगरा, अलीगढ़, बरेली, हल्द्वानी, मुरादाबाद, मेरठ, देहरादून, नोएडा, हिसार, पानीपत, पटियाला, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पठानकोठ, कांगड़ा होते हुए जम्मू पहुंचेगा। दूसरा रथ लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, भागलपुर होकर सिलीगुड़ी पहुंचेगा। वहां जवानों को बच्चों द्वारा भेजी गई राखियां भेंट की जाएंगी।

    पढ़े: सैनिकों की कलाई में सजेंगी राखियां

    सिलीगुड़ी पहुंचा भारत रक्षा पर्व