सिलीगुड़ी पहुंचा भारत रक्षा पर्व का कारवां
दैनिक जागरण समूह की ओर से दो अगस्त को कानपुर से शुरू हुआ भारत रक्षा पर्व का कारवां लगभग सात हजार किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचा। कारवां में शामिल जागरण परिवार के सदस्यों ने स्थानीय साथियों के साथ मिलकर 111 आर्मी सब एरिया बेंगडूबी में एक समारोह आयोजित किया। इसमें शहर व आस-पास के विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनाई गई लाखों राखियों को संग्रह कर सरहद पर देश की रक्षा में लगे सैनिक भाइयों के लिए वहां के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया।
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। दैनिक जागरण समूह की ओर से दो अगस्त को कानपुर से शुरू हुआ भारत रक्षा पर्व का कारवां लगभग सात हजार किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचा। कारवां में शामिल जागरण परिवार के सदस्यों ने स्थानीय साथियों के साथ मिलकर 111 आर्मी सब एरिया बेंगडूबी में एक समारोह आयोजित किया। इसमें शहर व आस-पास के विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनाई गई लाखों राखियों को संग्रह कर सरहद पर देश की रक्षा में लगे सैनिक भाइयों के लिए वहां के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया।
इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी व आर्मी पब्लिक स्कूल, बेंगडूबी की छात्राओं ने 111 आर्मी सब एरिया जीओसी मेजर जनरल एके सेन समेत सेना के अन्य अधिकारियों को राखियां बांधी और संग्रहीत राखियों का पैकेट मेजर जनरल सेन को भेंट किया। इस मौके पर मेजर जनरल सेन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं तथा दैनिक जागरण समूह के इस पावन प्रयास की सराहना की।
गौरतलब है कि सीमा की रक्षा में लगे अर्धसैनिक बल व सेना के जवानों के बीच रक्षाबंधन पर्व मनाने के उद्देश्य से दैनिक जागरण समूह के भारत रक्षा पर्व का आगाज कानपुर से हुआ था। 21 अगस्त तक चलने वाले इस भारत रक्षा पर्व रथ को दैनिक जागरण समूह के निदेशक संदीप गुप्ता ने इस माह दो अगस्त को कानपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। भारत रक्षा पर्व के तहत 20 अगस्त को शाम पांच बजे से सिटी सेंटर में रक्षा बंधन उत्सव आयोजित किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।