सैनिकों की कलाई में सजेंगी राखियां
कानपुर, जागरण संवाददाता। जेहन में स्नेह व चेहरे पर प्रेम की आभा .. जुबां पर लंबी उम्र की कामना तो फौजी भाइयों तक धागों में पिरोए संदेश पहुंचाने की बेइंतहा खुशी। कुछ ऐसा ही नजारा था बुधवार को दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व रथ' की रवानगी का। छात्राओं ने भारतीय सैनिकों के लिए राखियां व ग्रीटिंग कार्ड ब्रिगेि
कानपुर, जागरण संवाददाता। जेहन में स्नेह व चेहरे पर प्रेम की आभा .. जुबां पर लंबी उम्र की कामना तो फौजी भाइयों तक धागों में पिरोए संदेश पहुंचाने की बेइंतहा खुशी। कुछ ऐसा ही नजारा था बुधवार को दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व रथ' की रवानगी का। छात्राओं ने भारतीय सैनिकों के लिए राखियां व ग्रीटिंग कार्ड ब्रिगेडियर पी सक्सेना को सौंपे। इसके बाद ब्रिगेडियर सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
हर साल की तरह इस बार भी भारत रक्षा पर्व का आयोजन बड़े उल्लास के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ने कहा कि सरहद पर डटे जवानों को भेजी जा रही इन राखियों को उतना ही आदर मिलेगा जितना कि उनकी सगी बहनों से मिलता है। यह दिल को छू लेने वाली पहल है जिसका हम व सभी जवान सम्मान करते हैं। ब्रिगेडियर की पत्नी पूजा सक्सेना ने कहा कि भारत रक्षा पर्व से हम व सभी जवान निश्चित रूप से जुड़ेंगे। इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल व कमल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राखियां व ग्रीटिंग कार्ड बिग्रेडियर को भेंट किए। इसके बाद ब्रिगेडियर ने सिलीगुड़ी और जम्मू के लिए दो रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।