आंध्र के तटीय इलाकों से एक लाख लोग विस्थापित
हुदहुद तूफान के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार पूरी तैयार में लगी हुई है। समुद्र तट से सटे तराई वाले इलाकों से अभी तक तकरीबन एक लाख लोगों को विस्थापित कर ...और पढ़ें

हैदराबाद। हुदहुद तूफान के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार पूरी तैयार में लगी हुई है। समुद्र तट से सटे तराई वाले इलाकों से अभी तक तकरीबन एक लाख लोगों को विस्थापित करके सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।
हुदहुद के कल दोपहर के पहले पहुंचने की संभावना है। विशाखापत्तनम से 24, 000 लोगों को, विजयानगरम से 15, 000 लोगों को, श्रीकाकुलम से 46, 000 लोगों को और पूर्वी गोदावरी से 160 लोगों को विस्थापित किया गया है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कमिश्नर के मुताबिक प्रदेश में कुल 146 राहत शिविर बनाए गए हैं। एनडीआरएफ की 19 टीमें लगाई गई हैं जिनमें 45-50 सदस्य हैं। इसके साथ बड़ी संख्या में सेना के जवानों को तैयार करके रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।