Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुदहुद तूफान प्रभावित इलाकों के निवासी इन बातों का रखें ख्याल..

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 07:58 PM (IST)

    महातूफान हुदहुद की आहट से झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में खौफ भर जाना स्वाभाविक है। यहां भारी बारिश और तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। महातूफान हुदहुद की आहट से झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में खौफ भर जाना स्वाभाविक है। यहां भारी बारिश और तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई है। हुदहुद के बारे में कहा जा रहा है कि यह सुपरसाइक्लोन का रूप ले सकता है। इसलिए प्रभावित इलाकों के लोग किन-किन बातों का ख्याल रखें उसके बारे में जानते हैं :-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधानियां :-

    - मछुआरों को समुद्र में जाने का प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि तूफान उनके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

    - तटीय इलाकों में भारी तबाही का अंदेशा रहता हैं। यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

    - रेल और सड़क परिवहन के माध्यम से यात्रा करने से बचने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि भारी बारिश व तेज हवा के कारण संचार के साधन और रास्ते टूट सकते हैं।

    - कच्चे व पुराने मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि भारी बारिश व तेज हवा के कारण कच्चे और पुराने मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

    -अपने मकान की जांच करें, दरवाजा, खिड़की व छतों को यदि मरम्मत की जरूरत हो तो जरूर कराएं।

    - खाद्य सामग्रियां और दूसरी आवश्यकता की चीजें पर्याप्त मात्रा में इकट्ठा कर लेनी चाहिए, ताकि ऐन वक्त पर परेशानी न हो।

    - बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से अंधेरा छा सकता है। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर लेना चाहिए।

    - जरूरी दवाओं का इंतजाम करें ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

    - प्रशासन द्वारा दी जा रही सूचनाओं को हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए, जिसके कारण आप समय रहते उचित उपाय कर सकें।

    -अपने घर के आसपास के इलाकों में लकड़ी के ढेर, ईटें, कचरे के डिब्बे, साइन बोर्ड आदि को हटा दें।

    -तूफान के समय काम आने वाले लालटेन को मिट्टी तेल से भर लें, टॉर्च और कुछ बैट्री भी अपने पास रखें।

    -यदि कोई ध्वस्त मकान आसपास है तो उसे समतल कर दें।

    -सूचना या जानकारियां पाने के लिए रेडियो को अपने पास रखें।

    -अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

    पढ़ें : चक्रवात हुदहुद : तटीय जिलों पर हाई अलर्ट, 51 दल बनाए गए

    पढ़ें : झारखंड, ओडिशा व आंध्र प्रदेश में हुदहुद तूफान का खतरा