Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध-प्रदर्शन के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में फिर लगा कर्फ्यू

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 02:51 PM (IST)

    कश्मीर के पांच थाना क्षेत्रों में फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। अलगाववादियों ने कुलगाम जिले में एक मार्च निकालने का एलान किया है।

    श्रीनगर, (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अलगाववादियों के मार्च को देखते हुए कश्मीर के पांच थाना क्षेत्रों में फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि घाटी में 8 जुलाई से बंद पड़ी मोबाइल सेवा को फिर बहाल कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे कुलगाम जिले और अनंतनाग शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कश्मीर शहर के पांच थाना क्षेत्रों खान्यार, रैनावाड़ी, महाराजगंज, साफा कदल और नौहटटा में भी कर्फ्यू लगाया गया है। मैसुमा और कालखुद थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत चार या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।‘ उन्होंने बताया कि घाटी के अन्य जिलों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

    कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही फिर हिंसा, PoK में भी हिंसक प्रदर्शन

    बता दें मंगलवार को अनंतनाग को छोड़कर कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया गया था जिसके बाद घाटी में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 14 लोग घायल हुए हैं। जबकि झड़प के दौरान हुए एक सड़क हादसे में 61 साल के शख्स की मौत हो गई।

    बता दें 8 जुलाई को सुरक्षाबलों ने हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। जिसके बाद घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।

    कश्मीर में नियंत्रण के लिए सेना को फ्री हैंड की जरूरतः भंडारी