मुश्किल में कानून मंत्री भारती, कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। कानून मंत्री सोमनाथ भारती और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात युगांडा की युवती के घर में घुसकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवती की शिकायत पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के दिए निर्देश पर रविवार को मामला दर्ज किया गया। अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है लेकिन जब पुलिस जांच शुरू करेगी, तब कानून मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। कानून मंत्री सोमनाथ भारती और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात युगांडा की युवती के घर में घुसकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवती की शिकायत पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के दिए निर्देश पर रविवार को मामला दर्ज किया गया। अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है लेकिन जब पुलिस जांच शुरू करेगी, तब कानून मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
युवती का कहना है कि बुधवार देर रात उनके घर में घुसने वाले लोगों को वह नहीं पहचानती है। सामने आने पर वह उन्हें आसानी से पहचान सकती है। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का कहना है कि पुलिस कानून के दायरे में काम करेगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोमनाथ भारती ने कहा कि पुलिस बौखलाहट में यह कदम उठा रही है। उनके खिलाफ जहां भी शिकायत की जाएगी, वह उसका डटकर सामना करेंगे।
पढ़ें : केजरीवाल की पुलिस को चेतावनी, चुप नहीं बैठेगी सरकार
पढ़ें : मंत्रियों और पुलिस की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
पढ़ें : कानून मंत्री पर युंगाडा की महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि गत 11 जनवरी को कानून मंत्री ने साकेत स्थित एक रेस्टोरेंट में भी समर्थकों के साथ हंगामा किया था। उन्होंने मैनेजर से लाइसेंस की मांग की थी। देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने को लेकर मैनेजर से कहासुनी के दौरान मौके पर पहुंचे सबइंस्पेक्टर के साथ उन्होंने बदसुलूकी की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।