मंत्रियों और पुलिस की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के व्यवहार को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग को एक रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में मंत्रियों के हस्तक्षेप भरे व्यवहार की शिकायत की गई है। उधर, दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसने के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों स
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के व्यवहार को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग को एक रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में मंत्रियों के हस्तक्षेप भरे व्यवहार की शिकायत की गई है। उधर, दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसने के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला और मनीष सिसोदिया के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात की और उनसे इस मसले पर चर्चा की। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी भी इस दौरान मौजूद थे।
दिल्ली सरकार में मंत्री सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला ने कहा था कि उन्होंने दो अलग अलग मामलों में पुलिस की सहायता मांगी थी, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने उन्हें सहयोग नहीं किया।
इसके पूर्व, केजरीवाल ने कहा था कि वे उपराज्यपाल से मिलकर यह मुद्दा उठाएंगे। भारती और राखी पर पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वे (मंत्री) खुद कोई जांच नहीं कर रहे हैं, बस इन मामलों में पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या मादक पदार्थ गिरोह चलाने वालों, सेक्स गिरोह चलाने वालों, बलात्कारियों या अपनी बहू को जलाने वालों को पकड़ना दिल्ली पुलिस का काम नहीं है?
केजरीवाल ने कहा कि मंत्री पुलिस को केवल कदम उठाने के लिए कह रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस इसे अपने काम में हस्तक्षेप मान रही है। अगर यह हस्तक्षेप है तो पूरी दिल्ली उनके काम में हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ और सेक्स गिरोहों के कारण ही बलात्कार की घटनाएं होती हैं। अपने मंत्रियों का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी इन मामलों में शामिल पुलिसकर्मियों से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती अपने कुछ समर्थकों के पास बुधवार मध्य रात्रि में खिड़की गांव गए थे जहां एक भवन पर छापा मारने से इनकार करने के बाद पुलिस के एसीपी रैंक के अधिकारी से बहस हो गई। भारती का आरोप है कि उस इमारत से वेश्यावृति और मादक पदाथरें की तस्करी का रैकेट चलता है। भारती का दावा है कि हमने एसएचओ और पुलिसकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा लेकिन उन्होंने हमारी एक न सुनी। उन्होंने हमसे कहा कि वह छापा नहीं मार सकते हैं। फिर मैंने कारण पूछा। हमने डीसीपी को फोन किया लेकिन उन्होंने हमारे फोन का जवाब नहीं दिया। हमने पुलिस आयुक्त को भी फोन किया लेकिन उन्होंने कुछ और कहा। मंत्री का दावा है कि स्थानीय लोग जानते हैं कि उस इमारत का इस्तेमाल नशीली दवायें और सेक्स रैकेट चलाने के लिए हो रहा है। पुलिस ने जब इमारत पर छापा मारने से इनकार किया तो बहस शुरू हो गई।
पढ़ें: केजरीवाल की पुलिस को चेतावनी, चुप नहीं बैठेगी सरकार
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।