Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कानून मंत्री' पर युगांडा की महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2014 02:02 PM (IST)

    दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं है। पूर्व सालिसिटर जनरल वकील हरीश साल्वे ने सोमनाथ भारती पर आरोप लगाया है कि बीते दिनों आधी रात को कानून मंत्री की ओर से की गई छापेमारी के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ युगांडा की चार महिलाओं को जबरन बंधक बनाकर उन्हें धमकी दी। सा

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। पूर्व सॉलिसिटर जनरल वकील हरीश साल्वे ने सोमनाथ भारती पर आरोप लगाया है कि बीते दिनों आधी रात को कानून मंत्री की ओर से की गई छापेमारी के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ युगांडा की चार महिलाओं को जबरन बंधक बनाकर उन्हें धमकी दी। साल्वे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनमें से एक महिला को शौचलय तक नहीं जाने दिया और मजबूरन उसे लोगों के सामने ही शौच करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि सोमनाथ भारती अपने कुछ समर्थकों के साथ 15 जनवरी की आधी रात दिल्ली स्थित खिड़की गांव गए थे जहां एक घर पर छापा मारने से इन्कार करने के बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी से उनकी बहस हो गई। सोमनाथ भारती का आरोप था कि उस इमारत से वेश्यावृति और मादक पदाथरें की तस्करी का रैकेट चलता है। इसके बाद भारती अपने समर्थकों के साथ उस महिला के घर में जबरन घुस गए। हालांकि इन महिलाओं पर किए गए परीक्षण में ड्रग्स की मात्रा नहीं मिली थी। वहीं, महिलाओं ने आरोप लगाया है कि मंत्री और उनके साथ मौजूद लोगों ने न केवल उनके साथियों के साथ मारपीट की और उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में घुमाते रहे।

    पढ़ें : मंत्रियों और पुलिस की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

    पीड़ित महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हरीश साल्वे ने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साल्वे ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने कानून मंत्री और उनके साथ उपस्थित भीड़ को गिरफ्तार करने के साथ ही कड़ाई से क्यों नहीं पेश हुई?

    दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि महिलाओं को परेशान नहीं किया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर