Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले की तैयारी में सिमी आतंकी

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 09 Dec 2014 06:49 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में खंडवा की जेल से भागे सिमी के छह आतंकी बड़े हमले की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरे देश में सभी राज्यों को अलर्ट किय ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। मध्य प्रदेश में खंडवा की जेल से भागे सिमी के छह आतंकी बड़े हमले की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरे देश में सभी राज्यों को अलर्ट किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार फिलहाल इन आतंकियों के कर्नाटक में कहीं छिपे होने की आशंका है। वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में हैं और उसके निर्देश पर देश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने खासतौर पर राजस्थान, महाराष्ट्र, कनार्टक और तमिलनाडु को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले साल एक अक्टूबर को खंडवा जेल से फरार सिमी के छह आतंकियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। फरारी के बाद से वे एक के बाद एक वारदात करते जा रहे हैं। इस साल एक फरवरी को तेलंगाना के करीमनगर में बैंक से 46 लाख रुपये की लूट में इन आतंकियों के शामिल होने के ठोस सबूत मिल चुके हैं।

    पढ़ेंः आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, 11 शहीद

    उड़ी में मारे गए आतंकी गुरिल्ला युद्ध में थे प्रशिक्षित