Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कांग्रेस को मिलेगा बुजुर्गों का आशीर्वाद?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2015 02:20 PM (IST)

    सूबे की हुकूमत की जंग में करारी मात खा चुकी कांग्रेसी नेतृत्व को यह यकीन हो चला है कि मतदाताओं के दिलों में उतरने के लिए नेताओं का सड़कों पर उतरना जरूरी है। शायद यही वजह है कि पार्टी ने अब प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अगुआई में दिल्ली के

    नई दिल्ली : सूबे की हुकूमत की जंग में करारी मात खा चुकी कांग्रेसी नेतृत्व को यह यकीन हो चला है कि मतदाताओं के दिलों में उतरने के लिए नेताओं का सड़कों पर उतरना जरूरी है। शायद यही वजह है कि पार्टी ने अब प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अगुआई में दिल्ली के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बहाने घर-घर दस्तक देने की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी कार्यकर्ता बुजुर्गों से मिलेंगे, उनकी सुरक्षा की चिंता करेंगे और उनका जन्मदिन भी मनाएंगे।
    माकन ने रविवार को 'आपके द्वार श्रवण कुमार नाम से खास अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो लोग जिंदगी भर हमारी सेवा करते हैं, बुजुर्ग होने पर उन्हें हमारी जरूरत होती है। लिहाजा, हमारे कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बुजुर्गों के घर जाएं और उनकी सुरक्षा, सुविधाओं से संबंधित पहलुओं से उन्हें अवगत कराएं। उनके सुख-दुख में शामिल होकर उन्हें पार्टी से जोड़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माकन ने कोटला मुबारकपुर गांव में बुजुर्ग दंपति केशव राम (76) व सोना देवी (70) से फार्म भरवाकर इस विशेष राजनीतिक अभियान की शुरूआत की।माकन ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाएं और बुजुर्गों के बारे में जानकारी जुटाएं।

    बुजुर्गों की जन्म तिथि, उनका मोबाइल नंबर, उनकी समस्याएं आदि का डेटाबेस बनाएं। उन्हें बताएं कि वे घरेलू सहायकों का पुलिस सत्यापन करवाएं, उनके रिश्तेदारों या परिचितों को घर में न रुकने दें, घर के दरवाजों को हमेशा बंद रखें, घर की बातों को अपरिचितों से साझा न करें व बैंक में पैसे जमा करने या निकालने जाते समय घर के किसी एक सदस्य को साथ जरूर ले जाएं। कार्यकर्ता फार्म भरने के दौरान बुजुर्गों को पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल व अन्य जरूरी नंबर जरूर मुहैया कराएं।


    माकन ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में 70 वर्ष या इससे अधिक सभी बुजुर्गों के बारे में जानकारी जुटाकर स्थानीय कार्यकर्ता संबंधित थानों में देंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता हर माह के पहले शनिवार को उन सभी बुजुर्गों का जन्मदिन मनाएंगे जिनका जन्मदिन उस माह में पड़ रहा होगा।

    उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में पूरी दिल्ली में यह अभियान शुरू हो जाएगा जो चार माह तक चलेगा। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री, पूर्व विधायक नीरज बसोया, अनिल भारद्वाज, दक्षिण दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता फरहाद सूरी, निगम पार्षद अभिषेक दत्त चतर सिंह, दिनेश्वर त्यागी समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- शाहनवाज ने कहा, 'मैंने कभी गोमांस नहीं खाया और मुझे इस पर गर्व है'

    यह भी पढ़ें- मनमोहन सिंह ने तोड़ा मौन, पीएम मोदी से की मुलाकात