राहुल ने मीडिया पर भी दागे सवाल, कहा- हमसे सब पूछते हैं पीएम से कोई नहीं
कांग्रेस सारे सवालों का सामना करती है और जवाब देती है लेकिन पीएम और भाजपा नेताओं से सवाल नहीं पूछे जाते हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के निशाने पर खड़ी कांग्रेस और पार्टी के उपाध्यक्ष ने मीडिया पर भी भड़ास निकाली है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन राहुल ने अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र कांग्रेस फोरम की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से रुबरू होते हुए मीडिया के रुख पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सारे सवालों का सामना करती है और जवाब देती है लेकिन पीएम और भाजपा नेताओं से सवाल नहीं पूछे जाते हैं। पीएम से यह क्यों नहीं पूछते कि रॉफेल सौदे में सरकारी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड की जगह एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया गया है। इसके लिए रॉफेल सौदे को पूरी तरह बदल दिया गया।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर सौदे में बदलाव करने के साथ ही बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस डिफेंस को रॉफेल सौदे में फायदा पहुंचाने की बात कही थी।
कांग्रेस के मुताबिक रॉफेल का निर्माण करने वाली फ्रांसीसी कंपनी डिसाल्ट यूपीए के समय पूरी हुई बात में एचएएल को टेक्नलोजी ट्रांसफर के लिए सहमत हो गई थी। मगर एनडीए सरकार ने रिलांयस डिफेंस को साझीदार बनाकर टेक्नोलाजी ट्रांसफर के मसले की अनदेखी कर दी।
कांग्रेस के इन आरोपों को भाजपा ने पहले ही यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि चुनाव की हताशा में कांग्रेस आधारहीन सवाल उठा रही है। डिसाल्ट कंपनी की ओर से भी कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों को बेबुनियाद बताया गया है। फ्रांस के सरकारी सूत्रों ने भी रॉफेल सौदे में किसी गड़बड़ी की बात को नकारा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।