Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के विदेश जाने पर बवाल

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अचानक विदेश दौरे को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अमेरिका जाने के वक्त पर ही राहुल की अमेरिका की औचक यात्रा पट्टीदारी सरीखी लगी। फिर कांग्रेस बिहार चुनाव से

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2015 02:08 AM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अचानक विदेश दौरे को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अमेरिका जाने के वक्त पर ही राहुल की अमेरिका की औचक यात्रा पट्टीदारी सरीखी लगी। फिर कांग्रेस बिहार चुनाव से ऐन पहले राहुल की विदेश यात्रा पर गलत जानकारियां देती नजर आई। कांग्रेस उपाध्यक्ष के बचाव में उतरी कांग्रेस ने दो दिनों में तीन बार बयान देकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। वहीं, बयानों में अंतर और स्पष्टता के अभाव में अपनी कोशिशें परवान चढ़ते न देख पार्टी ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर पलटवार करने की कोशिश भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम राहुल की यात्रा को 'निजी' करार दे चुकी कांग्रेस ने सवाल उठने पर देर शाम इसे अमेरिका के 'अस्पन' में एक सम्मेलन में भाग लेने से जोड़ा। जबकि, बुधवार को पार्टी ने एक नए बयान में कहा कि राहुल गांधी अमेरिकी पत्रकार चार्ली रोज के कार्यक्रम 'वीकएंड विद चार्ली रोज' में आमंत्रण के आधार पर हिस्सा लेने गए हैं। हालांकि, बिहार चुनावों से ठीक पहले पार्टी का यह तर्क खुद कांग्रेस के कई नेताओं के गले नही उतरा। सूत्रों के मुताबिक राहुल की इस यात्रा की जानकारी अंतिम समय तक पार्टी को नहीं थी। ऐसे में 'टीम राहुल' की दी जानकारी के आधार पर पत्रकार वार्ता में पार्टी ने इसे 'निजी यात्रा' बताया था। हालांकि, बाद में जानकारी सामने आने पर देर शाम पार्टी ने नई जानकारी साझा की, लेकिन तब तक इसको लेकर पार्टी के भीतर से लेकर बाहर तक बहस शुरू हो गई थी। इस वाकये के बाद पार्टी में एक बार फिर पार्टी उपाध्यक्ष के रवैए व उनके कार्यालय और मुख्य संगठन के बीच की दूरी और संवादहीनता को लेकर बहस तेज हो गई है।

    उधर, भाजपा ने इसे बिहार की राजनीति से जोड़ते हुए राहुल को 'फोर्स लीव' पर भेजा जाना बताया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे मजबूरी की यात्रा बताते हुए कहा, 'राहुल के पिछले चुनावी रिकार्ड से आशंकित महागठबंधन ने राहुल को फोर्स लीव पर भेजा है।' वहीं बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राहुल की अमेरिका यात्रा को फिल्म देखने की यात्रा बताया। एक ट्वीट में गिरिराज ने कहा, 'राहुल गांधी अमेरिका फिल्म देखने गए हैं ना कि किसी सम्मेलन में हिस्सा लेने।' गिरिराज ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें 'अस्पेन' में 25 से 30 सितंबर तक चलने वाले फिल्म समारोह के कार्यक्रम की जानकारी है।

    मोदी के विदेश दौरों पर कांग्रेस ने निशाना साधा

    राहुल की विदेश यात्रा पर खिंचाई से झल्लाई कांग्रेस ने पलटवार किया। पार्टी मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी आसन्न हार से बौखलाई भाजपा अनर्गल आरोप लगा रही है। राहुल गांधी प्रख्यात अमेरिकी पत्रकार चार्ली रॉस द्वारा आयोजित राजनीति, विज्ञान, तकनीक व वित्त मामलों पर आधारित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं। 24 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में राहुल बुलावे पर गए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री विभिन्न देशों में जा रहे हैं लेकिन इन यात्राओं से भारत के हित में कुछ होता नहीं दिख रहा है।' उन्होंने अमेरिका से हुए बोइंग रक्षा सौदे पर कहा, 'ऐसी यात्राओं से मेक इन अमेरिका को ही फायदा होगा। इन यात्राओं का मेक इन इंडिया से कोई लेना-देना नहीं है।'

    *****

    'राहुल गांधी को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है। बिहार में नीतीश और लालू उनकी मौजूदगी नहीं चाहते।' -संबित पात्रा, भाजपा प्रवक्ता

    'राहुल जल्द बिहार चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने उतरेंगे। भाजपा हार के डर से ओछी राजनीति कर रही।' -रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस मीडिया प्रभारी

    मेक नहीं टेक इन इंडिया है सरकार की नीयतः राहुल गांधी

    बिहार को लूट लेगी गुजरात वालों की सरकारः राहुल गांधी