Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को लूट लेगी गुजरात वालों की सरकार : राहुल

    महात्‍मा गांधी की सत्‍याग्रह भूमि रामनगर में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया । राहुल गांधी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभास्थल में मौजूद थे।

    By Amit AlokEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2015 08:40 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण। गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के रामनगर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को खूब गरजे। हजारी मैदान से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए राहुल ने अपने निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिया और कहा कि सूट-बूट वालों की सरकार बिहार में अपनी सरकार बनने का सपना देख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे उनकी मंशा बिहार के गरीबों की जमीन पर कब्जा करना है। यदि गुजरात वालों की सरकार बनी तो बिहार को लूट लेंगे। मोदी को 'फेकू' की संज्ञा देते हुए जनता को आगाह किया कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मौका दें।

    इसके पहले पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। करीब 15 मिनट तक दोनो एक साथ रहे , उसके बाद राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के लिए रवाना हो गए।सभास्थल पर सबने राहुल गांधी का स्वागत किया।

    बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित 'समरसता सम्मेलनÓ में राहुल बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। मंच से उन्होंने एलान किया कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को पढ़ाई जारी रखने के लिए चार लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

    बकौल राहुल, 15 महीने में मोदी ने देश के लिए जो भी नीतियां बनाईं उनकी हकीकत चौकने वाली है। मजदूरों-किसानों के लिए नीतियां बनाते हैं तो उनके चंद सूट-बूट वाले दोस्त उनके साथ होते हैं। रोजगार देने की बात करते हैं तब भी उनके दोस्त ही उनके साथ होते हैं।

    भूमि-अधिग्रहण कानून का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि यह कानून लाकर मोदी आपकी सोना उगलने वाली जमीन अपने चंद पूंजीपति मित्रों को दे देना चाहते थे। कहते थे कि जमीन दे देंगे तो विकास आएगा। उपस्थित जनसमूह ने राहुल ने पूछा : किसका विकास? जनता ने जवाब दिया : मोदी जी का विकास। राहुल ने तथ्य जोड़े : ...और उनके सूट-बूट वाले मित्रों का विकास। बहरहाल जमीन के मसले पर हमने उन्हें रोक दिया है।

    जनता से संवाद कायम करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन मिला क्या! बोले थे कि सबके बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे, लेकिन आए क्या? मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाला और राजस्थान से संबद्ध ललित मोदी प्रकरण का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि वे (मोदी) कह रहे थे भ्रष्टाचार मिटा देंगे, क्या भ्रष्टाचार मिटा दिया?

    पहले चाय बेचा, फिर कुर्ता पहना और अब पहनने लगे 15 लाख के सूट

    महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी के रहन-सहन की अपने नजरिए से व्याख्या करते हुए राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी बैरिस्टर थे। सूट पहनते थे, लेकिन जब वे भारत लौटे और स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे तो उन्होंने कोट उतार दिया। एक समय बाद उनके पास धोती-छड़ी और चश्मा के सिवाय कुछ नहीं बचा। मोदी जी पहले चाय बेचते थे। बाद में उन्होंने कुर्ता पहना और प्रधानमंत्री बने तो 15 लाख रुपये का सूट पहनने लगे।

    महाराष्ट्र-गुजरात में बिहारियों पर ढाए जा रहे जुल्म

    जनता को आगाह करने के अंदाज में राहुल ने कहा कि यदि बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो आपकी जमीन छिन जाएगी। साथ ही मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता बनाने के लिए बेचैन लोगों को लगेगा कि वे इससे दूर हो रहे हैं तो एक-दूसरे को लड़ाएंगे भी।

    जनता सावधान रहे। महाराष्ट्र और गुजरात का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि दोनों प्रदेशों में बिहारियों को पीटा जाता है। यह है उनकी नीति और विचारधारा। गरीबों की बात करने वाले लोग अमीरों के लिए सरकार बनाना चाहते हैं, पर ये गरीबों से हाथ नहीं मिलाएंगे। महागठबंधन गरीबों किसानों को गले लगाना चाहता है।