Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा का निशाना, कहा- आतंकियों को बचाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 03:46 PM (IST)

    भोपाल एनकाउंटर पर हो रही कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भाजपा ने निशाना साधा है।

    विजयवाड़ा, (पीटीआई)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने निशाना साधते हुए कहा 'कांग्रेस आतंकियों को बचाने की कोशिश कर रही है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'आतंकियों ने सोचा होगा कि उनके लिए कांग्रेस से सुरक्षित जगह नहीं है इसीलिए वो जेल तोड़कर भागे। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस नेता आतंकियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'

    सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा दिए बयान को लेकर कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस आतंकवाद को धर्म के साथ जोड़कर देख रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता मारे गए आतंकियों के लिए सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं लेकिन, वो शहीद हुए पुलिसकर्मी की बात नहीं कर रहे हैं।

    आईपीएस अफसर ने एमपी सरकार से की थी जेल सुरक्षा बढ़ाने की डिमांड