नेताओं के विवादित बोल पर जेटली की सफाई को कांग्रेस ने किया खारिज
मुंबई में शिवसेना की हरकतों को भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई भी नेता या कार्यकर्ता शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का
नई दिल्ली। मुंबई में शिवसेना की हरकतों को भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई भी नेता या कार्यकर्ता शिव सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने शिवसेना का नाम लिए बिना उसके नेताओं को बयान देते समय संयम बरतने की नसीहत तक दे डाली। हालांकि उनकी इस सफाई से कांग्रेस इत्तफाक नहीं रखती है। कांग्रेस के नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने उनसे पूछा है कि केंद्र ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं।
भाजपा नेताओं के विवादित बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के बयान देने के बाद पार्टी अध्यक्ष ने उनसे सीधे बात की। जेटली ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस तरह के बयानों पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और नेताओं को इसके लिए चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के संवेदनशील मुद्दों पर बयान देते समय सभी नेताओं को न सिर्फ संयम बरतना चाहिए बल्कि सावधानी भी बरतनी चाहिए। ऐसे विषयों पर बयान देते समय शब्दों के चयन पर भी नेताओं का ध्यान रखना चाहिए।
भाजपा नेता- न तोल, न माेल बस बोल ही बोल
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की थी। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की बातें काफी देखने को आई हैं। कई लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वह इस तरह के बयानों और घटनाओं की खुलकर निंदा करें। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां कई धर्म और जातियों के लोग रहते हैं वहां पर लोंगों के विचारों में मतभेद हो सकते हैं। इसके बावजूद शांति बनाए रखने की भी जिम्मेदारी हम सभी की है।
वित्त मंत्री जेटली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की विचारधारा रखने वाले नेताओं के हमेशा खिलाफ रही है। ऐसे लोग देश का माहौल खराब करने का काम करते हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनकी पार्टी जेटली की सफाई से नाखुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह उनका बयान संतोषजनक नहीं है। शर्मा ने कहा कि वह चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।