Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर साधा निशाना

    कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला करते हुए उसको महंगाई समेत अन्य कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार आने के बाद से भय का

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2015 01:12 PM (IST)

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला करते हुए उसको महंगाई समेत अन्य कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार आने के बाद से भय का वातावरण व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है, लेखक अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं और पूरी दुनिया में देश की छवि को धक्का लगा है।

    उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा और उनके लेखकों पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये सरकार मतभेद बर्दाश्त नहीं कर सकती है।

    उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि दालों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जनता सफर कर रही और ऐसे में सरकार क्या कर रही है इस बात का किसी को पता नहीं है।

    तो वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन लेखकों ने साहित्य सम्मान को लौटाया है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करते हैं इसलिए इन लोगों ने ऐसा किया। अगर वो नफरत नहीं करते तो ये लोग ऐसा पहले भी कर सकते थे।