रोड शो में गाड़ी से बाहर नहीं निकले राजीव-अमीषा, प्रत्याशी का हंगामा
लखनऊ। कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ करीब एक महीने से रोड शो कर रहे राजीव शुक्ला के एक कार्यक्रम में गुरुवार को हंगामा हो गया। गाजीपुर में रोड शो के दौरान अमीषा पटेल तथा राजीव शुक्ला के गाड़ी के बाहर न निकलने पर वहां के प्रत्याशी ने ही हंगामा कर दिया। कांग्रेस प्र
लखनऊ। कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ करीब एक महीने से रोड शो कर रहे राजीव शुक्ला के एक कार्यक्रम में गुरुवार को हंगामा हो गया। गाजीपुर में रोड शो के दौरान अमीषा पटेल तथा राजीव शुक्ला के गाड़ी के बाहर न निकलने पर वहां के प्रत्याशी ने ही हंगामा कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद मसूद खान इनकी गाड़ी के सामने ही सड़क पर बैठ गये।
मोहम्मद मसूद खान के पक्ष में गाजीपुर में रोड शो करने पहुंचे राजीव शुक्ला तथा अभिनेत्री अमीषा पटेल होटल से निकलते ही गाड़ी के अंदर बैठ गए। इसके काफी देर बाद भी जब यह लोग रोड शो के दौरान भी अंदर ही बैठे रहे तो कांग्रेस के प्रत्याशी ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। खुद के समर्थन में प्रचार करने व रोड शो के लिए मंत्री राजीव शुक्ला व अभिनेत्री अमीषा पटेल के वाहन से बाहर नहीं निकलने पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद मकसूद खां नाराज हो गए। उन्होंने दोनों प्रचारकों के रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया।
पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसका संदेश गलत जाने और अभिनेत्री की सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए आग्रह किया, तब जाकर वे माने। गाजीपुर में रोड शो शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। अमीषा पटेल की एक झलक पाने को सड़कों के किनारे जमा लोग भी बेताब थे, लेकिन वह राजीव शुक्ला के साथ अंदर बैठी रहीं और अपने वाहन से बाहर नहीं निकलीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।