Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कहो ना प्यार है सुनकर झूम उठी भीड़

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Apr 2014 12:03 AM (IST)

    जाका, कस्ता : लखीमपुर- मितौली रोड पर कस्ता कस्बे में शुक्रवार को सुबह से ही सरगर्मी तेज हो गई थी। बच्चे बच्चे की जुबान पर यहां आ रहीं हीरोइन अमीषा पटेल की चर्चा थी। सड़क किनारे गेहूं कटने के बाद खाली हुए बड़े से मैदान पर लगा बड़ा पंडाल भर चुका था। अब लोग केवल जितिन के समर्थन में आ रहीं अमीषा को देखने को बेचैन थे। सुबह से दोपहर और दोपहर जब ढलने लगी तभी एक सफेद रंग के हेलीकाप्टर ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी। करीब साढ़े तीन बजे मंच पर आई फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की एक झलक पाने को बेताब लोग मानो अब कुछ और सुनना या देखना ही नहीं चाहते थे। इस इलाके में शायद ये पहली बार था जब कोई अभिनेत्री गांव वालों के बीच थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर अमीषा के आने के बाद धौरहरा से पार्टी प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कुछ पल में ही अपनी बात खत्म की और सीधे माइक की कमान अमीषा को दे दी। हल्की पीली कुर्ती पर गाजरी रंग के पायजामें में आई अमीषा ने हल्के गुलाबी रंग की कैप और चश्मा भी लगा रखा था। माइक पर जाते ही अमीषा ने दोनो हाथ जोड़कर सबसे पहले भीड़ से नमस्ते किया। अमीषा ने जितिन के विकास कार्यो को संक्षेप में गिनाया और राहुल गांधाी से उनकी नजदीकी का बखान करते हुए जितिन को दोबारा जिताने की अपील की। पांच मिनट में ही अपनी बात खत्म कर अमीषा ने गदर और कहो ना प्यार है फिल्म की दो - दो लाइने भी सुनाई।