Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमें जेल में डालना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें: आजम

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 08:45 AM (IST)

    संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि हम रामपुर में अरबों रुपये से विकास कार्य करा रहे हैं। गरीब बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    रामपुर । संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि हम रामपुर में अरबों रुपये से विकास कार्य करा रहे हैं। गरीब बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं। इसी से खफा सांप्रदायिक ताकतें हमें जेल में डालना और जौहर यूनिवर्सिटी में ताला डलवाना चाहती हैं।

    शुक्रवार को आर्यभट्ट नक्षत्रशाला में खगोलीय विज्ञान गैलरी का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीबों के मुहल्ले में बन रही यह नक्षत्रशाला देश की पहली और एशिया की दूसरी आधुनिक नक्षत्रशाला होगी। रामपुर में पहले क्या था, सिर्फ एक किला, जिसने पूरे शहर की हवा और रोशनी रोक ली है। ये किला एक ऐसे नवाब के लिए बना था जो निहायत बुजदिल था। हमारे शहर को चाकू और बदमाशों के अलावा नवाबों के जुल्म के लिए भी जाना जाता था, लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता पहचान बदली है।

    उन्होंने कहा कि हमारे कामों से सांप्रदायिक ताकतें बहुत परेशान हैं। हम दिन-रात काम करते हैं। आंखों पर चश्मा भी इसीलिए लगा है। हमने जाग-जागकर अपनी आंखों का सत्यानाश कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए आजम ने कहा कि देश के बादशाह को हमारी ही नहीं, हमारी भैंसों की याद आती है।

    पढ़ें : 'बाबरी ध्वस्त कराने वाले को मोदी देना चाहते हैं इनाम'

    सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर आजम खां समर्थकों का कब्जा