Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार जजों के नामों की सिफारिश कॉलेजियम को लौटाई

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 04:56 AM (IST)

    कॉलेजियम प्रणाली खत्म करने के लिए नया कानून लागू करने की अधिसूचना जारी करने के दिन ही सरकार ने मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालयों के चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पैनल की सिफारिश को लौटा दिया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। कॉलेजियम प्रणाली खत्म करने के लिए नया कानून लागू करने की अधिसूचना जारी करने के दिन ही सरकार ने मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालयों के चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पैनल की सिफारिश को लौटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश के तीन और हिमाचल प्रदेश के एक न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 22 नामों को स्वीकार कर लिया जबकि चार को लौटा दिया। पुरानी कॉलेजियम प्रणाली के तहत सरकार द्वारा प्रस्ताव को पुनर्विचार के लिए लौटाए जाने के बाद अगर न्यायाधीशों का पैनल अपने फैसले पर कायम रहे तो सरकार को इसे स्वीकार करना पड़ता था।

    किंतु अब अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि लौटाई गई सिफारिश किसी कॉलेजियम के पास नहीं जा सकती। सरकार द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून और उससे जुड़ा संविधान संशोधन कानून अधिसूचित करने के साथ ही कॉलेजियम प्रणाली खत्म हो गई। अब एनजेएसी के तहत नई संस्था के गठन के बाद नियुक्तियां होंगी।

    कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की कॉलेजियम की एक अन्य सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। न्याय विभाग के डाटा के अनुसार 24 उच्च न्यायालयों के कुल जजों की स्वीकृत 998 की संख्या में से 358 रिक्त हैं।

    पढ़ें: राम विलास शर्मा एचएसएससी संबंधित कालीजियम के सदस्य नामित

    कोलेजियम से जजों का सही चुनाव नहीं: गांगुली