हाईकोर्ट के पूर्व जज करेंगे आठ सिमी आतंकिेयाें के कथित एनकाउंटर की जांच
भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों के कथित एनकाउंटर में मार गिराए जाने की अब हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस जांच करेंगे। सीएम ने इसके आदेश दिए हैं।
भोपाल (पीटीआई)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ सिमी आतंकियों के जेल से भागने और कथित एनकाउंटर में उनके मार गिराने की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट के पूर्व जज एसके पांडे के नेतृत्व में एक सदस्य आयोग का गठन किया है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जस्टिस पांडे इस मामले में आतंकियों के जेल से भागने और उनका एनकाउंटर किए जाने की जांच करेंगे।
सिमी आतंकियों के एक कथित एनकाउंटर में मार गिराने को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। गौरतलब है कि भोपाल सेंट्रल जेल से 30-31 अक्टूबर की रात को सिमी के आठ आतंकी फरार हो गए थे। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर दी थी।
इन आतंकियों के जेल तोड़कर भागने के कुछ ही घंटों के भीतर इन्हें इन्हें एक मुठभेड़ में मार दिया गया था। लेकिन इस एनकाउंटर को लेकर दिए गए पुलिस और राज्य के गृहमंत्री बयानों में विरोधाभास होने पर इस मुद्दे सियासी पारा चरम पर पहुंच गया था। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर फर्जी एनकाउंटर कर आतंकियों को मार गिराने का आरोप लगाया था। टीवी चैनलों पर अाई एनकाउंटर की फुटेज के बाद भी कई सवाल राज्य सरकार के खिलाफ उठने लगे हैं। इस फुटेज में एक पुलिसकर्मी एक आतंकी को बेहद करीब से गोली मारता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।