जयललिता की हालत में सुधार, आईसीयू से विशेष कक्ष में हुईं शिफ्ट
अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी पुनियन ने बताया, 'उन्हें अभी-अभी विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया गया है।'
चेन्नई, आइएएनएस। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत में अब काफी सुधार है। इसी कारण शनिवार शाम उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) से विशेष कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया है। वह यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
अन्नाद्रमुक प्रवक्ता सी पुनियन ने बताया, 'उन्हें अभी-अभी विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया गया है।' अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी पहले ही कह चुके थे कि जया की हालत ठीक है, जब भी खुद को स्वस्थ महसूस करेंगी, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
रेड्डी ने बताया कि जयललिता को सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हो रही, नींद भी पर्याप्त ले रही हैं। उन्हें दिन भर में सिर्फ 15 मिनट के लिए वेंटीलेटर पर रखा जाता है।
डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत के बाद अन्नाद्रमुक सुप्रीमो (68) को गत 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तभी बता दिया था कि उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है। अपोलो अस्पताल के अनुसार संक्रमणीय बीमारियों के लिए हृदयरोग, श्वसन रोग विशेषज्ञों और अन्य चिकित्सकों ने जयललिता का इलाज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।