Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मपाल ही रहेंगे गृह सचिव, केंद्र ने रद किया दिल्‍ली सरकार का आदेश

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 04:09 PM (IST)

    नई दिल्ली। केंद्र ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें गृह सचिव धरम पाल को हटाने की बात कही गई थी | साथ ही केंद्र ने संजिव चतुर्वेदी ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्र ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें गृह सचिव धरम पाल को हटाने की बात कही गई थी | साथ ही केंद्र ने संजिव चतुर्वेदी को दिल्ली सरकार प्रतिनियुक्ति में भेज दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चतुर्वेदी को जल्द एनओसी दिलवाने का आग्रह किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक उपराज्यपाल की सहमति के बाद चार आईएएस अधिकारी और 18 दानिक्स कैडर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख पद पर विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गृह सचिव धर्मपाल का तबादला कर दिया था। दिल्ली सरकार ने उनके स्थान पर राजेंद्र कुमार को गृह सचिव बनाया था। लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को लिखे जवाब में कहा कि उन्हें गृह सचिव जैसे अधिकारी को हटाने का अधिकार नहीं है, जोकि सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं।

    इस बाबत दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने धर्मपाल के ट्रांसफर को सही करार दिया था। लेकिन केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार का आदेश रद करने के बाद एक बार फिर से दोनों ओर से खटास बढ़ती साफ दिखाई दे रही है।

    पढ़ें: दिल्ली सरकार ने गृह सचिव बदला, उपराज्यपाल ने कहा अधिकार नहीं

    दिल्ली सरकार ने काम में दखल दिया तो जाउंगा कोर्ट