Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक घायल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 08:58 AM (IST)

    पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सीमा पर भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुंछ: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक घायल

    पुंछ, एएनआई। जम्मू और कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इसमें एक नागरिक घायल हो गया है जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग लगातार जारी है और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार रात 11 बजे से ही मोर्टार दागे गए और भारी गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

    इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए गुरुवार को एलओसी से सटे कश्‍मीर के कुछ क्षेत्रों में अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान सेना का एक ग्रैफकर्मी शहीद हो गया और सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए थे।

    पाकिस्‍तान की ओर से सुबह 7.30 बजे से कश्‍मीर के नौशेरा व कृष्‍णा घाटी में गोले दागे गए, वहीं राजौरी और पुंछ में मोर्टार से हमला किया गया। सीमांत चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट व राजौरी के नौशेरा सेक्टरों में 120 एमएम व 82 एमएम के मोर्टार दागने शुरू कर दिए। गोलाबारी से दहशत का माहौल बन गया।

    यह भी पढ़ें: पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब; एक ग्रैफकर्मी शहीद

    यह भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर में भारतीय सेना के हौंसले बुलंद, आतंकियों पर ढहा रही कहर