Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब; एक ग्रैफकर्मी शहीद

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 02:23 PM (IST)

    पाक ने नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों, आटोमैटिक्स, 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टारों के साथ गोलीबारी की शुरूआत की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब; एक ग्रैफकर्मी शहीद

    नौशेरा (एएनआई)।  पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए गुरुवार को एलओसी से सटे कश्‍मीर के कुछ क्षेत्रों में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान सेना का एक ग्रैफकर्मी शहीद हो गया और सुरक्षाबल के दो जवान घायल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की ओर से सुबह 7.30 बजे से कश्‍मीर के नौशेरा व कृष्‍णा घाटी में गोले दागे जा रहे हैं वहीं राजौरी और पुंछ में मोर्टार से हमला किया गया है। सीमांत चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट व राजौरी के नौशेरा सेक्टरों में 120 एमएम व 82 एमएम के मोर्टार दागने शुरू कर दिए। गोलाबारी से दहशत का माहौल है।

    मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान सेना का मोर्टार निमार्णाधीन सड़क पर गिरा जिससे सीमा सड़क संगठन के कर्मी व श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। गोला फटने से ग्रैफ के एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि ग्रैफ का एक ड्राइवर व सीमा सुरक्षा बल का हैड कांस्टेबल घायल हैं। जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल मनीश मेहता ने गोलाबारी में ग्रैफ श्रमिक के शहीद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि  इसके जवाब में भारतीय सेना भी प्रभावी तरीके से गोलीबारी कर रही है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। 

    उल्‍लेखनीय है कि गत 13 मई को पाकिस्‍तानी सैनिकों ने रिहायशी जगहों और नौशेरा में मोर्टार से गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत और तीन जख्‍मी हो गए थे।  15 और 16 मई को पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया था जिससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले 12 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।17 मई को भी पाकिस्तान ने रजौरी में सीजफायर तोड़ा था।  

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर की गोलीबारी