Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड: आठ देशों में पहुंचेे घूस के पैसों का पता लगा रही है CBI

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 06:22 PM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड डील में दी गई घूस की रकम का पता लगाने के लिए आठ देशों से सीबीआई ने रिपोर्ट मांगी है।

    नई दिल्ली, एएनआई। अगस्ता वेस्टलैंड घूस कांड की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ अब आठ देशों में पहुंचे रिश्वत के पैसे की जांच पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, इन आठ देशों में करीब 50 मीलियन ( 5 करोड़) यूरो से भी ज्यादा पैसा पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में इटली को छोड़कर बाकी देशों से सीबीआइ को रोगेटरी लेटर के जवाब का इंताजार है जिसमें पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। ये देश हैं ट्यूनीशिया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, यूके और स्वीट्जरलैंड। हालांकि, सीबीआइ को मॉरिशस, यूएई और सिंगापुर से इस बारे में कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

    गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लिए 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वर्ष 2010 में 3600 करोड़ रूपये का करार किया गया था। इस करार में 360 करोड़ रूपये के घूस देने की बात सामने आने के बाद साल 2014 में भारत सरकार ने इस करार को रद्द कर दिया था।

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः कुछ दस्तावेज सार्वजनिक करने का निर्देश

    घूस के भुगतान की खबर आने के बाद भारतीय वायुसेना को दिए जानेवाले 12 AW 101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की सप्लाई के करार पर सरकार ने फरवरी 2013 में ही रोक लगा दी थी। जब करार पर रोक लगी तब तक भारत तीस फीसदी भुगतान कर चुका था और तीन अन्य हैलीकॉप्टरों के लिए भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी।

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः मिशेल के भारतीय संपर्को को समन