Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः कुछ दस्तावेज सार्वजनिक करने का निर्देश

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 10:02 PM (IST)

    केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने रक्षा मंत्रालय को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को कहा है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने रक्षा मंत्रालय को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को कहा है। सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा ने सरकार को इटली की अदालत में चली कार्रवाइयों और प्राप्त हेलीकॉप्टरों की वापसी पर अटॉर्नी जनरल की राय से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना आयोग को आवेदन देकर अगस्ता सौदे से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी मांगी है। इस आवेदन का बिंदुवार अध्ययन करने के बाद सूचना आयुक्त ने रक्षा मंत्रालय को यह निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रालय को इटली के उन वकीलों और कानूनी फर्मो का नाम बताने को भी कहा है, जिन्होंने मिलान की अदालत में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

    उल्लेखनीय है कि इस मामले की सीबीआइ जांच का हवाला देते हुए रक्षा मंत्रालय अगस्ता सौदे की फाइलों को सार्वजनिक करने से इन्कार करता रहा है।

    पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः मिशेल के भारतीय संपर्को को समन