Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायकों को रिजॉर्ट में रखने पर शशिकला के खिलाफ केस

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 07:06 PM (IST)

    मदुरै (दक्षिण) से अन्नाद्रमुक के विधायक एसएस सर्वनन की शिकायत पर कूवातुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

    विधायकों को रिजॉर्ट में रखने पर शशिकला के खिलाफ केस

    कांचीपुरम, प्रेट्र। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और पार्टी विधायक दल के नेता ईके पलानीस्वामी एक और मामले में घिर गए हैं। पुलिस ने पार्टी के विधायकों को एक रिजॉर्ट में कथित तौर पर बंधक बनाकर रखने के आरोप में इन दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदुरै (दक्षिण) से अन्नाद्रमुक के विधायक एसएस सर्वनन की शिकायत पर कूवातुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में सर्वनन पन्नीरसेल्वम का समर्थन कर रहे हैं। सर्वनन ने कहा कि अपने कपड़े बदलकर वह रिजॉर्ट से भागने में कामयाब हो सके।

    यह भी पढ़ें: बैलगाड़ी-साइकिल से शुरू हुआ था इसरो का सफर

    उल्लेखनीय है कि राज्य में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच अन्नाद्रमुक के विधायकों को पिछले एक सप्ताह से कांचीपुरम के एक लग्जरी रिजॉर्ट में रखा जा रहा है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर विधायक शशिकला के समर्थक हैं और उनका कहना है कि वे अपनी मर्जी से वहां रह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'पीएसएलवी के पास 400 नैनो उपग्रहों को लॉन्च करने की क्षमता'