Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट में इंजीनियर से लूटी कार, पंजाब सहित जम्मू में भी हाई अलर्ट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2016 08:00 AM (IST)

    मंगलवार देर शाम तीन हथियारबंद लुटेरों ने पाकिस्तानी सीमा से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित सुजानपुर में कंप्यूटर इंजीनियर से फोर्ड फिएस्टा कार लूट ली। कार इंजीनियर की बहन के ससुर रिटायर्ड सूबेदार मनोहर लाल की थी

    पठानकोट। मंगलवार देर शाम तीन हथियारबंद लुटेरों ने पाकिस्तानी सीमा से महज 35 किलोमीटर दूर स्थित सुजानपुर में कंप्यूटर इंजीनियर से फोर्ड फिएस्टा कार लूट ली। कार इंजीनियर की बहन के ससुर रिटायर्ड सूबेदार मनोहर लाल की थी और वह उसे लेकर घूमने निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चालक गौरव पठानिया ने बताया कि तीन हथियारबंद लोगों पठानकोट के सुजानपुर में बंदूक की नोक पर रात आठ बजे उनकी कार को लूट लिया। उन्होंने बताया कि मैं अपनी कार में बैठा था तभी 3 लोग आए और मुझसे पेट्रोल पंप तक छोड़ने को कहा और जैसे ही मैंने गाड़ी के शीशे नीचे किए तो उन्होंने मुझे बंदूक की नोक पर रखकर मेरी कार चुरा ली।

    पढ़ें: पठानकोट हमलाः पाक से जांच टीम के आने से पहले आतंकियों की तस्वीर जारी

    पढ़ें: बेल्जियम पुलिस ने जारी की ब्रुसेल्स आतंकी हमले के संदिग्ध की तस्वीर

    हाल ही में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मद्देनजर इस घटना को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इस हमले से पहले आतंकियों ने एसपी सलविंदर सिंह की कार छीनी थी। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पठानकोट से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकाबंदी कर जम्मू को भी अलर्ट कर दिया है। बॉर्डर रेंज के आइजी लोकनाथ आंगरा ने फिलहाल किसी तरह की आतंकी गतिविधि से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है। सभी इलाकों में सर्च आपरेशन जारी है। जम्मू को भी अलर्ट कर दिया गया है।

    पढ़ें: पठानकोट में आर्मी कैंप के पास से पकड़ी गई संदिग्ध महिला