Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट में आर्मी कैंप के पास से पकड़ी गई संदिग्‍ध महिला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 06:58 PM (IST)

    पठानकोट में आर्मी कैंप के पास से एक संदिग्‍ध महिला के प‍कड़ जाने से सनसनी फैल गई। महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

    पठानकोट। पुलिस ने यहां एक संदिग्ध महिला काे हिरासत मेंलिया गया है। उसे यहां आर्मी कैंप के पास एक पार्क से पकड़ा गया है। उसने सीआरपीएफ की ड्रेस पहन रखी है और बीएसएफ की बेल्ट लगा रखी है। उसने सिर पर काला पटका बांध रखा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महिला विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह खुद को जम्मू-कश्मीर के कठुआ की बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शहर में सेना के कैंप के पास स्थित ध्रुव पार्क में लोेगों ने सीआरपीएफ क ड्रेस में इस महिला काे देखा तो उन्हे उस पर संदेह हुआ। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया आैर उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। महिला विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही है।

    जिस पार्क में महिला पकडी गई है उसका रखरखाव सेना ही करती है। पुलिस पूछताछ में वह खुद को जम्मू-कश्मीर के कठुआ की रहनेवाली बता रही है। पुलिस अभी उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे रही है। उसका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और महिला से पूछताछ जारी है।