Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट हमलाः पाक से जांच टीम के अाने से पहले अातंकियों की तस्वीर जारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 09:20 AM (IST)

    पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने के पहले एनआइए ने हमलावरों की पहचान की कवायद तेज कर दी है। इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने मारे गए चार आतंकियों का फोटो जारी कर आम लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है।

    नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने के पहले एनआइए ने हमलावरों की पहचान की कवायद तेज कर दी है। इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने मारे गए चार आतंकियों का फोटो जारी कर आम लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है। इन आतंकियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एनआइए पहले ही इंटरपोल को ब्लैक नोटिस जारी करने का अनुरोध कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 मार्च को अाएगी पाक जांच टीम

    पाकिस्तानी टीम जांच के लिए 27 मार्च को भारत पहुंच रही है। एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमले के साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए हमला करने आए आतंकियों की पहचान जरूरी है। इसीलिए उनके फोटो जारी किए गए हैं ताकि जिस किसी को भी इनके बारे में कोई भी जानकारी हो, एजेंसी तक पहुंच सके। वैसे वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उनके बारे में भारत में किसी से जानकारी मिलने उम्मीद नहीं है। जाहिर है जांच एजेंसी ये फोटो पाकिस्तानी जांच दल को सौंपेगी, ताकि पाकिस्तान में उनकी पहचान की जा सके।

    पढ़ेंः जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख से पूछताछ पर होगा भारत का जोर

    इसके अलावा, दो अन्य आतंकियों की पहचान के लिए दोबारा फारेंसिक जांच कराने के फैसला किया है। दो आतंकियों की शव पूरी तरह जले हुए क्षत-विक्षत मिले थे। इसीलिए उनके होने पर ही संदेह जताए जा रहे थे। लेकिन चंडीगढ़ की फारेंसिक लैब ने साफ कर दिया कि जले हुए मांस के टुकड़ों में दो आदमी के अवशेष भी हैं। दोबारा फारेंसिक जांच से उनके बारे में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं। भारतीय एजेंसियों का दावा है कि पठानकोट एयरबेस में हमले की साजिश जैश ए मोहम्मद के अजहर मसूद ने रची थी।

    पठानकोट एयरबेस में जाने की इजाजत मिल सकती है

    भारत की ओर दिए गए सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है और अजहर मसूद को हिरासत में रखा गया है। उनके खिलाफ सुबूत जुटाने के लिए अगले हफ्ते पाकिस्तानी टीम भारत आ रही है, जहां उन्हें पठानकोट एयरबेस में जाने की इजाजत भी दी जा सकती है। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले में मारे गए आतंकियों की तस्वीर। एनआइए ने इनके संबंध में किसी भी सूचना के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

    पढ़ेंः पठानकोट में आर्मी कैंप के पास से पकड़ी गई संदिग्ध महिला